*एंटी करप्शन न्यूज़ भारत के खबर का असर—तीन दिन नेपाल पुलिस की हिरासत में रहने के बाद छूटा अमित शुक्ला, सुनाया अपनी दर्द भरी दास्तां*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एंटी करप्शन न्यूज़ भारत के खबर का असर—तीन दिन नेपाल पुलिस की हिरासत में रहने के बाद छूटा अमित शुक्ला, सुनाया अपनी दर्द भरी दास्तां*
नौतनवा महाराजगंज। तीन दिन नेपाल पुलिस के हिरासत में रहने के बाद सोमवार को देर रात नेपाल पुलिस ने उसे छोड़ दिया। अमित शुक्ला अपहरण कांड को एंटी करप्शन न्यूज़ भारत ने प्रमुखता से चलाया था जिसकी जांच नेपाल पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निष्पक्षता से जांच कराया तो सच्चाई सामने आ गई जिसका का असर रहा कि तीन दिन पुलिस हिरासत में रहने के बाद अमित शुक्ला नेपाल पुलिस की हिरासत से छूट गया।पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद अमित शुक्ला अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाया। उसने कहा कि शुक्रवार को अपहरण कर्ताओं ने दिन में शिवपुरी नहर से मेरा अपहरण किया ले जाते समय भी बुरी तरह से मारा पीटा था तथा कपड़े से मुंह को बंद कर रखा था नेपाल ले जाकर भी तस्करों मुझे काफी मारपीट कर नेपाल के मैंनिहवा पुलिस चौकी के सिपाहियों को सुपुर्द कर दिया था । वहां से मुझे भैरहवा ले जाकर नेपाल पुलिस ने बंदी गृह में रखा था पुलिस की उच्च अधिकारी ने मुझे पूछताछ किया पूरी सच्चाई जानने के बाद इसकी जांच कराई निर्दोष पाए जाने पर मुझे सोमवार को देर शाम छोड़ दिया गया तब पिता के साथ देर रात घर आया हूं जब तक अपहरण कर्ताओं को जेल नहीं भेजवा लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
