*ई-रिक्शा पर चीनी लाद कर नेपाल लेकर जा रहे तीन युवकों को नौतनवा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ई-रिक्शा पर चीनी लाद कर नेपाल लेकर जा रहे तीन युवकों को नौतनवा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
नौतनवा महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को दोपहर डंडा नदी पुल के पास से नौतनवा पुलिस ने ई-रिक्शा पर चीनी लात कर नेपाल जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 बोरी चीनी बरामद किया है तीनों युवक तीन ई रिक्शा जिसका नंबर क्रमशः यू पी 56 ए टी 7872 यूपी 56 ए टी 6956 यूपी 56 टी 3050 है पर 10 ,10 बोरी चीनी लाद कर नेपाल जा रहे थे जिनको डंडा पुल के पास से नौतनवा पुलिस ने पकड़ लिया पकड़े गए युवकों में से इस्माइल पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम महुआ कोतवाली सोनौली घनश्याम साहनी पुत्र रघुवर साहनी निवासी वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर नगर पालिका नौतनवा अब्दुल रहमान पुत्र खुदा बख्श निवासी शेख फरेंदा कोतवाली सोनौली का निवासी बताया जा रहा है गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास गौड़ का सिपाही अंबुज राय शामिल है। बराबर चीनी को कस्टम एक्ट की धारा 113 के तहत कार्रवाई करते हुए कस्टम को सौंप दिया। उक्त आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति तैयारी कर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने दिया।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space