*महराजगंज/लक्ष्मीपुर-सड़क पर उतरे ,हिन्दू समुदाय-कहा बंगला देश के हिन्दू का अपमान बर्दाश्त नहीं*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज/लक्ष्मीपुर-सड़क पर उतरे ,हिन्दू समुदाय-कहा बंगला देश के हिन्दू का अपमान बर्दाश्त नहीं*
महाराजगंज।लक्ष्मीपुर बाजार के राम जानकी मन्दिर बालक दास कुटी से हिन्दू सनातनियों का एक रैली ब्लाक मुख्यालय तक निकाला गया। जिसमें बांगला देश मुर्दाबाद,सनातनी हिन्दू एक हों,जै श्रीराम जैसा नारा लगाकर हिन्दू अपनी आवाज को बुलंद कर रहे थे। सनातनियों ने कहा कि बांगला देश में हिन्दूओं का जो अपमान हो रहा है।उसको कदापि वर्दास्त नहीं किया जा सकता।बृजेश राय ने कहा बंगला देश के हिन्दू एकता के प्रमाण के साथ सड़क पर उतर गए हैं हमें इसका घमंड है। बंगला देश के हिन्दू का साथ देने के लिए भारत तैयार है।अमित मिश्रा ने कहा कि बांगला देश में अगर हिन्दूओं का अपमान बन्द नहीं हुआ तो उसका बदला कट्टर पंथी सहने के लिए तैयार रहें।
।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
