*भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश भक्ति की भावना को अपने दिलों में जगाएं—अमनमणि त्रिपाठी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश भक्ति की भावना को अपने दिलों में जगाएं—अमनमणि त्रिपाठी*
नौतनवा महाराजगंज। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया हमें आजादी देकर अपने तो सो गए और हमें जगा कर गए और अपने सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी हमारी कंधों पर छोड़ गए उनके सपनों को पूरा करने तथा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभक्ति की भावना को अपने दिलों में जगाना पड़ेगा उक्त बातें नौतनवा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने 78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नौतनवा इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा श्री त्रिपाठी ने देश की आजादी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए यह भी कहा कि देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह से राष्ट्रवाद की भावना जागृत करनी पड़ेगी। नौतनवा इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण करने से पूर्व उन्होंने नौतनवा स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया श्री त्रिपाठी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक छात्र व छात्रा तथा अध्यापक गढ़ मौजूद रहे।
नौतनवा से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
