*स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 मंगलवार को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मेनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत झंडारोहण तथा राष्ट्रगान से की गई। प्रो .डॉ. जीशान अमीर जी ने छात्रों संबोधित करते हुए बताया कि देश की आजादी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। तत्पश्चात संस्थान के बीबीए के छात्र आर्यन पाण्डेय द्वारा देश भक्ति गीत तथा एमबीए के छात्र अश्वनी पाण्डेय द्वारा नव प्रवेशित छात्र/ छात्राओं को संबोधित किया गया। तत्पश्चात छात्र/छात्राओं ने भरूहाना चौराहे स्थित सरदार पटेल के प्रतिमा तक रैली निकाली जिसकी अगुवाई संस्थान की निदेशक द्वारा की गई । कार्यक्रम का आयोजन और संचालन संस्थान के समस्त फैकल्टी मेंबर्स तथा कर्मचारियों के द्वारा किया गया। इस अवसर संस्थान के समस्त अध्यापक, छात्र छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
