*15 अगस्त को सुना रहा गांधी चौक-कभी गांधी प्रतिमा के ऊपर लहराता हुआ ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज गांधी चौक की बढाता था शोभा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*15 अगस्त को सुना रहा गांधी चौक-कभी गांधी प्रतिमा के ऊपर लहराता हुआ ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज गांधी चौक की बढाता था शोभा*
नौतनवा महाराजगंज। विगत कई वर्षों से 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन नौतनवा नगर पालिका का गांधी चौक एक दिन पहले से ही पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज जाता था इससे चौराहे की खूबसूरती तो बढ़ती ही थी आने जाने वाले लोग भी खूब प्रशंसा करते थे। लेकिन नगर पालिका चुनाव के बाद से ही जैसे इस चौराहे को ग्रहण लग गया हो। अब 15 अगस्त और 26 जनवरी को चौराहे पर ऊंचा व बड़ा तिरंगा झंडा नहीं लहराता है। इसके पूर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी को गांधी चौक पर होने वाले ध्वजारोहण को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ जाती थी ।और ध्वजारोहण के अद्भुत दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच जाते थे । और लोग इसकी खूब प्रशंसा करते थे।चौराहे पर भूतपूर्व गोरखा सैनिक स्कूल के बच्चे पूरी तरह से स्काउट ड्रेस में तो एनसीसी के लड़के अपने खाकी यूनिफॉर्म में अनुशासित तरीके से प्रतिबद्ध खड़ा होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए तैयार रहते थे और जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता था। जोरदार तरीके से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाती थी। राष्ट्रगान शुरू हो जाता था। और बैंड बाजे पर वंदे मातरम का धुन शुरू हो जाता था। अब बैंड बाजे पर बजने वाला वंदे मातरम का वह धून सुनने तथा उसे अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोग तरस गए। 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन चौराहे से गुजरने वाले लोग एक बार जरूर गांधी प्रतिमा के ऊपर लहराने वाले राष्ट्रीय ध्वज को जरूर निहारत थे लेकिन इस बार गांधी चौक पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज लहराता न देखकर लोग अपने मुंह से कुछ बुद बुदाते हुए निकल जा रहे थे हर कोई इस राष्ट्रीय महा पर्व पर भी राजनीति होने की बात कह कर निकल जा रहे थे। फिलहाल 15 अगस्त को चौराहा सुना रहा।
नौतनवा से दिनेश मिश्र की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
