*पुलिस मुठभेड़ में हत्या के मास्टरमाइंड आरोपी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुलिस मुठभेड़ में हत्या के मास्टरमाइंड आरोपी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
सोनभद्र-एसोओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत कारोबारी व उनकी पत्नी (डबल मर्डर) के हत्या का किया सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त हत्या के मास्टर माइन्ड आरोपी सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
1.कुन्दन पटेल पुत्र बबुन्दर पटेल निवासी बभनगवां, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष।
2. लवकुश पुत्र रामनरायन निवासी नौडीहा, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष।
3. नागेन्द्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह पटेल निवासी गिरियां, थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-*
1. सोने वा चांदी के जेवरात कीमत करीब 15 लाख रुपया।
2. 1.39 लाख रुपये नकद
3.01 अददर रिवाल्बर 32 बोर, 03-03 अदद खोखा/जिन्दा कारतूस ।
4. एक अदद 315 बोर तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
5. मृतक की डायरी, ब्लैंक चेकबुक, पासबुक
6. घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक ।
7. एक अदद आला कत्ल चाकू ।
आदि चीजे बरामद किया गया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
