*दुकानदारो द्वारा पुलिस के उपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद निकले*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दुकानदारो द्वारा पुलिस के उपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद निकले*
मिर्जापुर : 19 अगस्त 2024
थाना कटरा कोतवाली के मुकेरी बाजार चौकी के अंतर्गत मुकेरी बाजार और गुरहट्टी में अतिक्रमण को हटाने को लेकर जो आरोप दुकानदारों द्वारा उ0नि0 बुद्धिसागर यादव चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार के ऊपर लगाया गया वो निराधार साबित हुआ। गुरहट्टी व मुकेरी बाजार मे रोड पर ठेला खुमचा व दुकान के आगे बढाकर सडक घेरकर दुकानदारो द्वारा दुकान लगाया जाता है जिस कारण आवागमन बाधित रहता है। दिनांक 18/7/24 को रात्रि मे 22.00 बजे से 24.00 बजे के मध्य इनके द्वारा लगाये गये अतिक्रमण को हटाने तथा देर रात्रि होने के कारण दुकाने बन्द करने को कहा गया था। इस सम्बन्ध मे पुर्व मे माननीय उच्च न्यायालय ईलाहाबाद द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे कि मुकेरी बाजार से गुरहट्टी बाजार तक कोई ठेला रेहडी व खुमचा नही लगना चाहिए तथा पुर्व मे भी इसका अनुपालन हेतु उच्चअधिकारी गणो से निर्देश निर्गत किये गये है ।उसी आदेश के अनुपालन मे समय समय पर उ0नि0 बुद्धिसागर यादव चौकी प्रभारी मुकेरी बाज़ार द्वारा गुरहट्टी व मुकेरी बाजार मे रोड पर ठेला खुमचा व दुकान के आगे बढाकर सडक घेरकर लगाये गये दुकानो को हटवाया जाता है ताकि आवागमन सुचारु रुप से चलता रहे। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटवाये जाने पर अक्सर विरोध किया जाता है दुकानदारो द्वारा चौकी प्रभारी पर कपड़ा फाडने तथा मारने व अभद्रता करने के सम्भन्ध मे लगाये गये आरोप निराधार व असत्य है ।
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
