*नौतनवा पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर 13 बोरा यूरिया खाद किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नौतनवा पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर 13 बोरा यूरिया खाद किया बरामद*
नौतनवा महाराजगंज। भारत नेपाल की सीमा से लगातार हो रही तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर लगी नौतनवा पुलिस की दो टीमों ने दो अलग-अलग स्थान पर तेरह बोरी यूरिया खाद लावारिस बरामद कर कस्टम एक्ट की धारा 113 के तहत कार्रवाई करते हुए कस्टम को सौंप दिया है जानकारी के अनुसार नायब दरोगा दिव्यांशु राय व सिपाही कमलेश पाल तथा अवधेश कुमार यादव की टीम ने हथियहवां और लोधसी गांव के बीच में सड़क के किनारे छुपा कर रखी गई सात बोरा यूरिया खाद बरामद किया तो वहीं नायब दरोगा विजय कुमार यादव तथा सिपाही मनीष कुमार सुनील यादव शैलेंद्र मौर्य की टीम ने चंडी थान के पास से छह बोरा यूरिया खाद लावारिस सवाल में बरामद किया इस तरह पुलिस की दोनों टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर 16 बोरा यूरिया खाद बरामद कर कस्टम एक्ट की धारा 113 के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
