*हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व-दिन में 1:30 मिनट के बाद, बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी,प्यार की डोर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व-दिन में 1:30 मिनट के बाद, बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी,प्यार की डोर*
☞ दिन भर बाजारों में रही रौनक
☞ पूरे दिन सड़कों पर होती रही आवागमन
☞ डीएम और एसपी ने दिया जनपद वासियों को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
19/08/024 सोमवार को (राखी के दिन) बहनें अपने भाई की कलाई पर,प्यार की डोर बांधने के लिए शुभमुहूर्त की इंतजार करती रहीं।
जैसे ही शुभमुहूर्त मिला यानी की सोमवार की दोपहर करीब एक बजकर पच्चीस मिनट के बाद भद्रा समाप्त हुआ,वैसे ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार,स्नेह और रक्षा की डोर बांधी।और भाइयों से मान,सम्मान,स्नेह,अटूट प्रेम और रक्षा का वचन लिया।
बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर दिन में 1:30 मिनट के बाद रक्षाबंधन बांधी, भाइयों की आरती की और उनको मिठाई खिला कर जीवन भर खुशहाल एवं दीर्घायु रहने की आशीष दीं।
भाई भी अपने बहनों को हर संभव मान – सम्मान,अटूट प्रेम, स्नेह और रक्षा करने का वचन दिए,तथा बहनों को उपहार एवं मिठाई दिए।पुरोहित एवं गुरुजन भी अपने यजमानों को रक्षासूत्र बांध कर,दीर्घायु होने का आशीष दिया,तो यजमान भी अपने गुरुजन या पुरोहित को दक्षिणा देकर आशीष लिए।
इसी क्रम में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,और महराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री,श्री पंकज चौधरी ने भी अपने बहनों से रक्षाबंधन बंधवाया।
बहनें अपने भाई की पहले आरती की,फिर उन्हें राखी बांध मिठाई खिलाई,तथा भाइयों के मस्तक पर कुमकुम का तिलक कीं।
तो भाई भी बहनों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया और बहनों को उपहार तथा मिठाइयां भेंट किया।
इस दौरान बाजारों में बढ़ी रौनक देखी गई,तो सड़कों पर रोज की अपेक्षा ज्यादा भीड़ और आवाजाही देखने को मिली।
महराजगंज जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने देशवासियों को तथा जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने जनपद वासियों को राखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
न्यूज एंटी करप्शन भारत की ओर से,देश की सभी भाई – बहनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई…
ब्यूरो चीफ:न्यूज एंटी करप्शन
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
