*आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया बैठक*
महराजगंज, 20 अगस्त 2024, आपरेशन कायाकल्प के अंतर्विभागीय समन्वय से विभिन्न मानकों पर परिषदीय विद्यालयों और उनमें स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए परिषदीय विद्यालयों में उच्चीकरण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उच्चीकरण कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए पूर्ण कराएं। अधिकारी सुनिश्चित करें की ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदुओं को संतृप्त कराने के साथ–साथ बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु जरूरी अन्य कार्यों को भी पूर्ण कराएं। चयनित 50 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उक्त विद्यालयों के उच्चीकरण में यदि कोई भूमि विवाद है अथवा विवाद की स्थिति है तो उसका निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय व सहयोग से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प निर्धारित मानकों पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर को उठाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 50 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु 50 अधिकारियों को गोद दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ सहित 50 अधिकारियों द्वारा गोद लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, पीडी राम दरश चौधरी, सीएमओ डॉ दिलीप सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
