*नेपाल में हादसे की बाद सोनौली बॉर्डर से वापस भारत आए पर्यटक सीमा पर सहयोग में लग रहे जिम्मेदार अधिकारी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेपाल में हादसे की बाद सोनौली बॉर्डर से वापस भारत आए पर्यटक सीमा पर सहयोग में लग रहे जिम्मेदार अधिकारी*
सोनौली महाराजगंज। शुक्रवार को बस दुर्घटना में मारे गए 27 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के बाद विशेष विमान से 25 व महाराष्ट्र भेज दिए गए। जब की सुरक्षित यात्री अपने पर्यटक वाहन से सोनौली बॉर्डर वापस आए बॉर्डर पर जिलाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर उप जिलाधिकारी फरेंदा नवीन कुमार तथा तहसीलदार फरेंदा नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेंद्र सिंह सहयोग के लिए मौजूद थे बॉर्डर पहुंचते ही सभी लोगों को वाहन सहित नौतनवा तहसील लेकर आए जहां उनको भोजन कराने के बाद गोरखपुर के लिए भेज दिए। बताया जा रहा है। गोरखपुर से ट्रेन द्वारा उनको आगे भेजे जाने की व्यवस्था बनाई गई है। नौतनवा तहसील पहुंचने के बाद जब पीडितो से बात की गई तो अपनों को खोए लोगों की पीड़ा बाहर आ गई और फक फक कर रोते हुए अपनी पीड़ा को बयां करने रहे थे। सभी यात्री जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने के लिए तड़प रहे थे। यात्री चाह रहे थे कि किसी तरह जहाज से उनको उनके घर जलगांव भेज दिया जाए। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।यात्रियों को जब बताया गया कि आप लोगों के जाने की व्यवस्था गोरखपुर से ट्रेन द्वारा कराई गई है तो इससे वह और दुखी हुए। पीड़ितों को उम्मीद थी कि गोरखपुर से जहाज द्वारा उन्हें भेजा जाएगा। एक तरफ जहां उन्होंने अधिकारियों के सहयोग की सराहना किया तो वही दूसरे तरफ ट्रेन से भेजने की जानकारी होने पर उन्हें पीड़ा भी हुई।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
