*नेपाल हादसे का शिकार दो शव सोनौली पहुंचा तहसीलदार फरेंदा दोनों शवों को लेकर परतावल के लिए निकले*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेपाल हादसे का शिकार दो शव सोनौली पहुंचा तहसीलदार फरेंदा दोनों शवों को लेकर परतावल के लिए निकले*
महाराजगंज महराजगंज। शनिवार को देर शाम दो शवों को लेकर नेपाल के अधिकारी सोनौली बॉर्डर पहुंचे जहां पहले से प्रतीक्षा में मौजूद उप जिलाधिकारी फरेंदा नवीन कुमार तथा तहसीलदार फरेंदा ने दोनों शवों को प्राप्त किया जिसे लेकर तहसीलदार फरेंदा परतावल के लिए निकल चुके हैं।
परतावल में तहसीलदार हाटा मृतक रामजीत के शव को लेकर कुशीनगर के लिए रवाना होंगे। जबकि नायब तहसीलदार पिपराइच मृतक मुर्तजा का शव लेकर गोरखपुर रवाना होंगे।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
