*ओडीएफ प्लस गांवों को मॉडल बनाने के लिए 377 ग्राम पंचायतों में विशेष धनराशि की गई आवंटित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ओडीएफ प्लस गांवों को मॉडल बनाने के लिए 377 ग्राम पंचायतों में विशेष धनराशि की गई आवंटित*
महराजगंज–ओडीएफ प्लस गांवों को माडल बनाने के लिए 377 ग्राम पंचायतों में विशेष धनराशि आवंटित की गई है। बावजूद इसके ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य में रुचि नहीं लिया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने शनिवार को परतावल ब्लाक के कुल नौ गांवों के प्रधान और उनका प्रभार देख रहे तीन सचिवों को नोटिस जारी की है।जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि परतावल ब्लाक के हरपुर तिवारी, भटगांवा उर्फ तरकुलवां, बैजौली, चौपरिया, परसा खुर्द, बलुआ, अहिरौली, लक्ष्मीपुर जरलहिया तथा बरवा उर्फ सियरहीभार गांव को माडल बनाने के लिए धनराशि जारी की गई है। लेकिन इन गांवों में कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिसके आरोप में हरपुर तिवारी के ग्राम प्रधान जयराम यादव, लक्ष्मीपुर जरलहिया के प्रधान श्याम पांडेय, परसा खुर्द के मुश्तक, बलुआ के जुबेर, अहिरौली की राधा देवी, भटगांवा उर्फ तरकुलवा राजेश गुप्ता, बरवा उर्फ सियरहीभार के तौहीद खान, बैजौली के उदय यादव और चौपरिया के ग्राम प्रधान विवेक पटेल को नोटिस जारी किया गया है।
इसके साथ ही इन नौ ग्राम सभाओं के प्रभार देख रहे तीन ग्राम पंचायत के सचिव प्रियंका पटेल,विवेक कुमार और सुधीर सिंह को कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में नोटिस जारी की गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
