*निचलौल थाना रोड नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संतोष कसौधन के अजय फैशन प्वाइंट में 24/25 की रात सेंध काट कर चोरी हुई,*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
निचलौल 25 अगस्त 2024 *निचलौल थाना रोड नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संतोष कसौधन के अजय फैशन प्वाइंट में 24/25 की रात सेंध काट कर चोरी हुई,*
निचलौल-महराजगंज।चोरी के मुद्दे पर दुकानदारों से संयुक्त व्यापारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त, के नेतृत्व में व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित व्यापारी और थानाध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर सारी जानकारी लिया और चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर माल बरामद करने की बात कही गई।
साथ में जिला उपाध्यक्ष हरिओम अग्रहरि, महासचिव दामोदर गोयल, जिला मंत्री श्री कृष्णा कसौधन, कार्यकारिणी सदस्य बद्री विशाल गुप्ता साथ रहे।
थाना अध्यक्ष महोदय ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का और माल बरामद करने का आश्वासन दिया है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
