*विश्व हिंदू परिषद 60 स्थापना वर्ष पूर्ण होने पर हो रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजन-सामाजिक समरसता से समाज होगा मजबूत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विश्व हिंदू परिषद 60 स्थापना वर्ष पूर्ण होने पर हो रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजन-सामाजिक समरसता से समाज होगा मजबूत*
इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के 60 वे स्थापना दिवस पर हवा बंगला चौराहा स्थित अहिल्या परिसर गार्डंन में विभिन्न आयोजन हो रहे है।
यह जानकारी देते हुए जिला मंत्री पप्पू कोचले ने बताया कि कार्यक्रम में प्रांत उपाध्यक्ष मालासिंह जी ठाकुर, जिला अध्यक्ष प्रकाश सेवानी, सह सयोजक मोहन हटकर एवं अनिल पाटिल अतिथि थे। मुख्य वक्ता मुकेश चौधरी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्य एवं उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की मजबूती के लिए समरसता जरूरी है।सभी अतिथियो का स्वागत तलवार भेंट करके किया गया। मंच पर संत समाज विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन किया पप्पू कोचले ने। कार्यक्रम में हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
