*ब्रेकिंग न्यूज़-ग्राहक सेवा केंद्र व जन सेवा केंद्र में बीती रात हुआ जमकर चोरी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ब्रेकिंग न्यूज़-ग्राहक सेवा केंद्र व जन सेवा केंद्र में बीती रात हुआ जमकर चोरी*
*मिश्रौलिया,बांसी-सिद्धार्थनगर।*
सूत्रों की माने तो मालीजोत चौराहे पर दो दुकानों में हुई भयंकर चोरी।।
ग्राहक सेवा केंद्र व जन सेवा केंद्र में बीती रात हुआ जमकर चोरी।।
मालीजोत चौराहे पर चोरों के हौसले बुलंद अक्सर आए दिन मालीजोत चौराहे पर चोरी होते रहते हैं ।।
कृष्ण जन्माष्टमी की रात चोरों ने किया जन सेवा केंद्र और ग्राहक सेवा केंद्र पर हाथ साफ किया।।
चौराहे पर चौकीदार सोते रहे चोर चोरी करता रहा किसी को कानो- कान भनक नहीं लगी।।
कम रकम मिलने पर चोर ने किया तोड़फोड़ समान तीतर- वितर कर हुआ फरार।।
रात लगभग 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच चोरों ने दिया चोरी का अंजाम।।
जल्दी-जल्दी में चोर अपना शर्ट जन सेवा केंद्र में भूलकर चला गया।।
जन सेवा केंद्र व ग्राहक सेवा केंद्र से लगभग ₹2200 से4000 का चोरी होने का बताया जा रहा है।।
पुलिस शर्ट के आधार पर चोर को पकड़ने का कर रही है कोशिश।।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामू यादव द्वारा उक्त जानकारी दिया गया।।
उक्त मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंन्तर्गत स्थित चेतिया चौकी स्थित मालीजोत चौराहे का है।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
