*सोमवार को करेह नदी में दाहु साहनी की डूबने से हुई मौत- एनडीआरएफ की टीम ने शव को किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सोमवार को करेह नदी में दाहु साहनी की डूबने से हुई मौत- एनडीआरएफ की टीम ने शव को किया बरामद*
दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हायाघाट वार्ड 11 में करेह नदी में सोमवार को 44 वर्षीय दाहू साहनी की डूबा जिसका शव आज मंगलवार को 10:30 बजे पौराम बोल्डर पर एनडीआरएफ के टीम के द्वारा हुई बरामद
दरभंगा जिला के हायाघाट नगर पंचायत वार्ड 11 अकरहा के दाहू सहनी जो की 44 वर्षीय दो मवेशी के आपस में टक्कर होने पर छुड़ाने के क्रम में डूब गया दाहू सहनी के पत्नी मोना देवी का रो-रो कर बुरा हाल दाहू सहनी के पास तीन बच्चे थे एक लड़की शादी शुदा गुड़िया देवी जिनकी उम्र 21 वर्ष एक पुत्र बिरला सहनी जिनका उम्र 19 बार एवं उनके छोटे पुत्र राजेश सहनी का उम्र 15 वर्ष था दो सहनी के डूबने का खबर जैसे ही गांव में मिली मानो गांव में कोहराम मच गया तुरंत थाना को सूचना मिलते ही थाना के पुलिस बल वहां पहुंचे वहीं हायाघाट अंचलाधिकारी शशि भास्कर सोमवार से ही इस शव के तलाश में एनडीआरएफ के टीम पर लगातार निगरानी बनाए हुए थे और आज मंगलवार को हायाघाट अंचलाधिकारी शशि भास्कर का तात्पर्यता से करेह नदी के पौराम बोल्डर पर एनडीआरएफ के टीम के द्वारा शव को बरामद कर लिया वहीं हायाघाट के थाना अंचलाधिकारी शशि भास्कर एवं ग्रामीणों के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर दरभंगा डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं हायाघाट अंचलाधिकारी शशि भास्कर ने बताया कि सोमवार से ही हम लोग लगातार इस पर निगरानी बनाए हुए रखे थे जिसकी सफलता शव को मिलने के बाद मिली वही स्वर्गीय दाहू सहनी के परिवार में तीन बच्चे हैं और उनकी पत्नी जो की दाहु सहनी मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन चल रहा था उनके परिवार में मानो मातम का पहाड़ ही टूट गया
वही हायाघाट अंचलाधिकारी शशि भास्कर घटनास्थल पर पहुंचकर शवको अपने कब्जे में लेकर एनडीआरएफ टीम की मौजूदगी में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीच लहरिया सराय दरभंगा भेजा गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
