*जिला जेल में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला जेल में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम*
महराजगंज जिला जेल और सभी पुलिस थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया गया।माखन चोर के जन्मोत्सव को लेकर जिला जेल और सभी थाना भवनों को इलेक्ट्रानिक रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था।पूरे जनपद में चहुंओर श्रीकृष्णा के जन्मोत्सव की धूम रही,और “जय कन्हैया लाल की” की गूंज सुनाई देती रही।
जिला जेल को आकर्षक झालरों और बैलूनों से सजाया संवारा गया था।जेल कर्मचारी और बंदियों ने बड़े ही श्रद्धा भक्ति से भाव विभोर हो कर कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया।
प्रभात सिंह : जेल अधीक्षक महराजगंज –
ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 25 बंदियों ने व्रत धारण किया।जिनके लिए फलाहार में आलू,दूध,केला,साबरदाना आदि का व्यवस्था किया गया था।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीन मुस्लिम महिलाएं भी स्वेच्छा से व्रत रखीं थीं।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने,कोतवाली थाना एवं जिला जेल में कान्हा जी का,विधिवत पूजन अर्चन कर आरती किए।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने सभी पुलिसजनों एवं जनपद वासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।
एंटी न्यूज करप्शन भारत
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
