*एनआईए ने स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ एक व्यक्ति के घर छापा मारा।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एनआईए ने स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ एक व्यक्ति के घर छापा मारा।*
महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमहिया गांव में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एनआईए ने स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ एक व्यक्ति के घर छापा मारा। टीम ने छापा मारकर करीब चार घंटे तक घर की गहनता से तलाशी ली। इस दौरान टीम ने परिजनों से पूछताछ भी की। उसके बाद टीम एक शख्स को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई। कहा जा रहा है की टीम संदिग्ध गतिविधियों को लेकर छापा मारी है। इस दौरान टीम के सख्ती से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। गांव के चौराहे पर टीम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं लोग करते रहे। हालांकि जांच के बाद ही छापा मारने का वजह साफ हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ करमहिया गांव निवासी छेदी गुप्ता के घर छापा मारा। कई घटों तक चली कारवाई में टीम ने कई दस्तावेज की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद छेदी के लड़के जितेंद्र गुप्ता को अपने हिरासत में लेकर मुसहर बस्ती गांव डोमा पहुंची। जहां पर जितेंद्र मेडिकल स्टोर संचालित करता है। उसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। हालांकि अभी तक इस छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
