*98 बोरा लहसुन, 130 बोरा मक्का, 03नेपाली वाहन सहित पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*98 बोरा लहसुन, 130 बोरा मक्का, 03नेपाली वाहन सहित पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया बरामद*
*निचलौल-महराजगंज।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत एंव अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष निचलौल देवेन्द्र कुमार सिंह के अगुवाई में गठीत टीम द्वारा दिनांक आज बार्डर पर एसएसबी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर बहुआर बार्डर पर चेकिंग की जा रही थी कि तीन पीकप नेपाल से भारत में प्रवेश किये जो चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गये उनके द्वारा लाये गये वाहन को चेक किया गया तो एक पीकप पर 70 बोरी मक्का(प्रति बोरी 50 किग्रा0) व दूसरे पीकप पर 60 बोरी मक्का (प्रति बोरी 50 किग्रा0) तथा तीसरे पीकप पर 98 बोरी लहसुन (प्रति बोरी 20 किग्रा0) बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय निचलौल भेज दिया । वही पुलिस एसएसबी व सीमा शुल्क के संयुक्त टीम द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया । इस सम्बन्ध में सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया की पुलिस व एसएससी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में मक्का और लहसुन बरामद किया गया साथ में तीन पीकप जब्त कर आग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
*निचलौल से विजय मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
