*जल ही जीवन है इसका संरक्षण सबकी जिम्मेदारी-बीईओ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जल ही जीवन है इसका संरक्षण सबकी जिम्मेदारी-बीईओ*
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर चल हर घर नल मिशन के तहत विकास खंड मिठौरा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन में कार्यदायी संस्था
साइबर एकडमी द्वारा ब्लाक कोआर्डिनेटर व ट्रेनर नरसिंह उपाध्याय द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा शिवकुमार जी के मौजूदगी में जल जीवन मिशन के द्वारा अध्यापकों का प्रशिक्षण दिया गया इसमे शिक्षकों को शुद्ध पेयजल व लोगों में पानी बचाने और समुचित पानी खर्च करने पर जोर देने की बात कही और लोगों को भी जागरूक करने को कहीं समय समय से पानी जांच करावे और शुद्ध जल पिये इसपर अपने ग्राम सभा में लोगों को जागरूक करने की बात कही
खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने कहा जल ही जीवन है जल को बचाना सभी की जिम्मेदारी है और शुद्ध जल पीने से हम अनेक प्रकार के बीमारियो से बच सकते हैं प्रशिक्षण समाप्ति के बाद
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वह किट प्रदान किया गया
जिसमे प्रशिक्षण सहयोगी अवधेश कुमार गुप्ता, मानवेंद्र, दीपक उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव मौजूद रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
