*43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा, पुलिस चौकी ककरहवा और कृषि विभाग की संयुक्त गस्ती दल ने 203 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी., को किया जब्त*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा, पुलिस चौकी ककरहवा और कृषि विभाग की संयुक्त गस्ती दल ने 203 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी., को किया जब्त*
दिनांक 30.08.2024 को 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा, पुलिस चौकी ककरहवा और कृषि विभाग की संयुक्त गस्ती दल ने निरंजनपुर गाँव से 203 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी., को जब्त किया।
सूचना प्राप्त हुई थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 544/1 के समीप निरंजनपुर गाँव के कुछ घरो में अवैध तरीके से खाद को तस्करी के लिए नेपाल ले जाने हेतु इकठ्ठा करके रखा गया है, सूचना प्राप्त होते ही 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा, पुलिस चौकी ककरहवा और कृषि विभाग की संयुक्त गस्ती दल निरंजनपुर गाँव के लिए रवाना हुए और सूचना के आधार पर निरंजनपुर गाँव के शाह आलम, पुत्र- मोहसिन अली और मुमताज, पुत्र-बसीर के घरो की तलाशी लिया गया तो मुमताज के घर से 103 बोरी यूरिया और शाह आलम के घर से 100 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद बरामद हुआ, तलाशी, उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भंडारित उर्वरक से सम्बंधित दस्तावेज माँगा गया तो उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं था, तत्पश्चात गस्ती दल द्वारा बरामद कुल 203 बोरी यूरिया 05 बोरी डी.ए.पी. को जब्त कर सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द किया गया।
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों नकेल कसने के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी द्वारा अन्य सहायक एजेंसिओ के साथ मिलकर निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
