*सिपाही भर्ती परीक्षा में शहर के एक केंद्र में तंत्र-मंत्र के भूत ने सभी को हैरान कर दिया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सिपाही भर्ती परीक्षा में शहर के एक केंद्र में तंत्र-मंत्र के भूत ने सभी को हैरान कर दिया।*
महराजगंज ! सिपाही भर्ती परीक्षा में शहर के एक केंद्र में तंत्र-मंत्र के भूत ने सभी को हैरान कर दिया। एक युवती कमर में लोहे की जंजीर को ताले में बांध परीक्षा देने पहुंची थी। मेटल डोर डिटेक्टर धातु की पहचान कर आवाज करने लगा। यह देख महिला सुरक्षा कर्मी युवती की सघन जांच शुरू कर दीं। युवती की कमर में लोहे की जंजीर को ताले से बंधा देख अचरज में पड़ी।
महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे जंजीर में लगे ताले को खोलने को कहा। इस पर युवती बोली कि उसके ऊपर भूत का साया
है जिससे बचाव के लिए वह तांत्रिक के सुझाव पर इसे बांधी है। इसमें कोई ऐसी डिवाइस नही है जिससे परीक्षा की सुचिता भंग हो सके। आप लोग इत्मीनान से जांच कर लीजिए लेकिन वह ताला नहीं खोलेगी। भले ही उसे परीक्षा क्यों न छोड़ना पड़े।
इस घटना की जानकारी होने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में कोई डिवाइस या सामान नहीं मिला जिसे परीक्षा में अनुचित साधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। कक्ष निरीक्षक को विशेष निगरानी का निर्देश देकर युवती को कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। कड़ी निगरानी में युवती ने परीक्षा दी।युवती को परीक्षा दिलाने के लिए उसके परिजन भी साथ आए थे। जांच देख वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती के ऊपर कई भूतों का साया है। तांत्रिक के कहने पर लोहे की 11 चेन को ताले से कमर में बाधा गया था।
तांत्रिक ने कहा है कि जैसे जैसे भूत का साया हटेगा वैसे वैसे एक एक ताला खुलता जाएगा। 11 में से 10 ताला खुल चुका है। केवल एक ताला नहीं खुला है। भूत का प्रभाव पहले से कम है। परीक्षा के लिए ताला खोलने से युवती के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सघन जांच के बाद पूरी तरह से इत्मीनान होने पर कि युवती के पास कोई डिवाइस या ऐसा साधन ताला व लोहे की चेन में नही है जिसे नकल में इस्तेमाल किया जा सके। जांच पड़ताल के बाद युवती को परीक्षा देने के लिए अंदर जाने दिया।
भर्ती परीक्षा में पुलिस और प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच अंतिम दिन हुई परीक्षा में कुल 3585 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 2703 अनुपस्थित मिले। जनपद में पांच दिन तक हुई परीक्षा में कुल 17067 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जबकि कुल 14373 ने परीक्षा छोड़ दी। जनपद में कुल 31440 अभ्यर्थियों के लिये छह केंद्रों पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी।एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया की युवती की सघन जांच कराई गई उसके पास कोई डिवाइस या कोई ऐसा उपकरण भी नहीं मिला जिससे बाद कक्ष निरीक्षक को सघन निगरानी का निर्देश देकर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
