*कार चालक डॉक्टर ने,ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर लाठी से पीटा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कार चालक डॉक्टर ने,ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर लाठी से पीटा*
・ट्रक ड्राइवर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
・कार चालक नौतनवा क्षेत्र में संविदा चिकित्सक डॉक्टर राजीव शर्मा हैं
・इंडो – नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बा स्थित,होटल निरंजना के पास जाम में फंसे एक कार चालक ने,बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को लाठी से बेरहमी से पीट दिया।
・किसी ने इस पिटाई का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वॉयरल वीडियो के बाद हरकत में आई मुकामी पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है।
・बाद में पता चला कि कार चालक नौतनवा तहसील क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत डॉक्टर राजीव शर्मा हैं।
・इस वॉयरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि *न्यूज़ एंटीकरप्शन भारत नेटवर्क* नहीं करता है।
・शुक्रवार से ही बीच सड़क पर कार चालक द्वारा ट्रक ड्राइवर को पीटने का वीडियो वॉयरल हो रहा है।
・बताया जा रहा है कि सोनौली कस्बा में जाम लगा था,और कार चालक तथा ट्रक ड्राइवर दोनों अपनी गाड़ी के साथ नेपाल जा रहे थे।
जाम की वजह से ट्रक ड्राइवर से कार में हल्की ठोकर लग गई थी।जिसके बाद कार चालक ने कार में रखी लाठी से ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीटने लगा।
・ट्रक ड्राइवर सोनौली थाना क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है।चर्चा मुताबिक बिना किसी कार्यवाही किए ट्रक ड्राइवर से सुलहनामा करा लिया गया।
・सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी संविदा चिकित्सक राजीव शर्मा को ट्रक ड्राइवर को पीटने के आरोप में चालान कर दिया गया है।
न्यूज एंटी करप्शन भारत
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
