*कृष्ण कन्हैया के छठियार में, सहभोज का किया गया आयोजन,कान्हा को रिझाने के लिए निकली मनमोहक झांकियां*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कृष्ण कन्हैया के छठियार में, सहभोज का किया गया आयोजन,कान्हा को रिझाने के लिए निकली मनमोहक झांकियां*
*रहसुगुरु धाम*
महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा स्थित,प्रसिद्ध रहसुगुरु धाम परिसर में,कृष्ण कन्हैया जी का सोमवार की शाम छठी पर्व मनाया गया।
कन्हैया जी के छठीयार पर्व में नगर पंचायत क्षेत्र की महिलाओं ने मंगल गीत गाईं।कान्हा जी की मंगलारती की।
कृष्ण भक्तों ने अपने कान्हा जी को सुंदर रेश्मी वस्त्र तथा आभूषण पहनाए।तथा कृष्ण भक्तों ने छप्पन व्यंजन बना कर उनको भोग लगाए।
पूरे विधि विधान एवं राजकीय सम्मान से कन्हैया जी के बाल रूप का छठियार पर्व मनाया गया।
छठी पर्व को लेकर पूरा नगर पंचायत पनियरा उत्साहित नजर आया।
मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने,श्री कृष्ण जी के बाल रूप के सामने मनोहर झांकी प्रस्तुत कर अपने कान्हा जी को रिझाने का हर संभव प्रयास किया।
इस दौरान रहसुगुरु धाम से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस ने,कान्हा जी के छठीयार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कन्हैया जी के छठियार में आयोजित सहभोज में,जाति – पाती भूल कर सबने एक पंक्ति में प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद वितरण शाम करीब पांच बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
आपको बताते चलें कि इस सहभोज में जो भी आया,बिना किसी सहयोग के प्रसाद ग्रहण नहीं किया।
भोला जायसवाल,अनूप मद्धेशिया,सूरज गुप्ता,बृजेश जायसवाल और मोनू कसौधन का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा है।
न्यूज एंटी करप्शन भारत
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
