*केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने,प्रश्न पहर में लोगों के सवालों का दिया जवाब*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने,प्रश्न पहर में लोगों के सवालों का दिया जवाब*
महराजगंज जनपद स्थित,दैनिक जागरण समाचार पत्र के ब्यूरो कार्यालय में,दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रश्न पहर कार्यक्रम में,केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी ने क्षेत्रवासियों के समस्याओं/उनके सवालों को सलीके से सुना।और सभी को महत्वपूर्ण सुझाव एवं समस्याओं के निदान करने/कराने का आश्वासन दिया।
महराजगंज क्षेत्रवासियों से संवाद कर,सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने,उनकी समस्याओं का समाधान फोन के माध्यम से किया।
इस बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विकास,जमीन एवं जनहित से जुड़े मुद्दों और मोदी सरकार की गारंटी से जुड़ी योजनाओं के लाभ की विस्तृत जानकारी भी क्षेत्रवासियों से साझा की।
दैनिक जागरण द्वारा प्रश्न पहर का समय दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक रखा गया था।
न्यूज एंटी करप्शन भारत
शिवरतन कुमार गुप्ता राज़
महराजगंज
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space