*जेल के ताले टूट गए, सारे कैदी छूट गए, भागने की कोशिश में 129 की हुई मौत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जेल के ताले टूट गए, सारे कैदी छूट गए, भागने की कोशिश में 129 की हुई मौत*
*किंशासा* कांगो की राजधानी किंशासा में मंगलवार को बड़ी हैरान करने वाली खबर आई. यहां एक सबसे बड़े जेल को कैदियों ने मिलकर तोड़ डाला और फिर वहां से बाहर भागने लगे। हालांकि जेल तोड़कर भागने की कोशिश के दौरान 129 कैदियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से ज्यादातर की जान भगदड़ में गई। कांगो के गृह मंत्री जैकमिन शबानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार, सोमवार की सुबह किंशासा में क्षमता से अधिक कैदियों वाली मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे कैदियों को ‘चेतावनी’ देने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई गोली से 24 कैदियों की मौत हुई।मानवाधिकार संस्था एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने देश को लेकर अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि मकाला जेल कांगो का सबसे बड़ा बंदीगृह है। इसमें 1,500 कैदियों के रहने की क्षमता है, लेकिन इसमें 12,000 कैदियों को रखा गया है। इनमें से ज्यादातार सुनवाई पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
