*जिला परामर्शदाता की स्थायी समिति तथा जिलास्तरीय आरसेटी सलाहाकार समिति की द्वितीय तिमाही की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 03 सितंबर 2024 *जिला परामर्शदाता की स्थायी समिति तथा जिलास्तरीय आरसेटी सलाहाकार समिति की द्वितीय तिमाही की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।*
बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण जमानुपात, किसान क्रेडिट कार्ड वित्तीय, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, बाबासाहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन वर्ष, पीएम स्वनिधि योजना, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) योजना, एन. पी. ए. स्तर एवं रिकवरी सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा एसबीआई, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी के कम ऋण जमानुपात (50 % से कम) पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बैंकों का ऋण जमानुपात 50% से कम अस्वीकार्य है। उन्होंने 50% से कम ऋण जमानुपात वाले बैंकों को अपना ऋण जमानुपात सुधारने का कड़ा निर्देश दिया। इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एलडीएम महराजगंज को निर्देशित किया कि आगामी बैठक तक सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य का न्यूनतम 40% प्रगति सुनिश्चित करें। इस लक्ष्य की निर्धारित प्रगति नहीं होने पर सम्बन्धित बैंक के जिम्मेदार की जवाबदेही तय करते हुए आरबीआई को रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही। जिलाधिकारी महोदय ने ऋण वितरण में एसबीआई को अपना प्रदर्शन सुधारने का निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र लंबित आवेदनों को स्वीकृत कर उन्हें ऋण वितरित कराए। उन्होंने सभी बैंकों को छोटे व्यापारियों और सीमांत व लघु किसानों को ऋण वितरण में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। कहा कि शासन की मंशा है कि प्राथमिक क्षेत्र और स्वरोजगार वाली योजनाओं में ऋण को प्राथमिकता के आधार पर वितरित किया जाए और इसमें शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने आरसेटी की समीक्षा के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवाचारी प्रयोग करने के लिए भी कहा, ताकि नए-नए क्षेत्र में प्रशिक्षुओं को रोजगार प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एलडीएम बी. एन. मिश्रा, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एसडीएम मदन मोहन वर्मा सहित संबंधित बैंको के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
