*नेपाल से गैंग रेप मामले में बड़ी खबर—कोटही माई गांऊ पालिका गैंग रेप मामले में आ सकता है नया मोड़ चर्चाओं का बाजार गर्म*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेपाल से गैंग रेप मामले में बड़ी खबर—कोटही माई गांऊ पालिका गैंग रेप मामले में आ सकता है नया मोड़ चर्चाओं का बाजार गर्म*
भैरहवा नेपाल। रुपंदेही जिले के कोंटही माई गांऊ पालिका में करीब एक सप्ताह से चर्चा का विषय बने गैंगरेप प्रकरण में नया मोड़ आने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि शुरू में अचानक आए गैंग रेप के मामले से माहौल गर्म हो गया जिससे स्थानीय लोगों को गैंगरेप की तह में जाकर सच्चाई जानने का समय नहीं मिल पाया तो लोग आक्रोशित हो उठे, लेकिन जब स्थानीय लोगों ने घटना की तह में जाकर सच्चाई जानने का प्रयास किया तो मामला कुछ और ही सामने आ रहा है, यदि जानकारों की बातों पर विश्वास करें तो जल्द ही जिस गैंगरेप प्रकरण को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिला उसमें एक नया मोड़ आने की संभावना बताई जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो तमाम नामी चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। जनता ने भी मुंह खोलना शुरू कर दिया है 2 दिन के अंदर सैकड़ो ग्रामीण गैंगरेप के आरोपियों के परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कुछ जानकारियां भी साझा कर चुके हैं ।
नेपाल से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space