*पुलिस और एसएसबी की टीम के संयुक्त आपरेशन मे बजरडिहवा गांव के गोदाम पर छापेमारी कर41बंडल कपड़ा तथा 76 बोरी चीनी किया बरामद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुलिस और एसएसबी की टीम के संयुक्त आपरेशन मे बजरडिहवा गांव के गोदाम पर छापेमारी कर41बंडल कपड़ा तथा 76 बोरी चीनी किया बरामद*
सोनौली/ महराजगंज सोनौली कोतवाली पुलिस और एसएसबी 66 वीं वाहिनी के संयुक्त आपरेशन में खनुआ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरडिहवा गांव में बने एक गोदाम में तस्करी के लिए अवैध रूप से रखा गया 41 बंडल कपड़ा और 76 वोरी चीनी बरामद किया गया है। हालांकि मौके से गोदाम मालिक फरार होने में कामयाब हो गया। बरामद सामान को पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया है। बरामद सामान की कीमत लाखों में बताई गई है।
बता दें कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खनुआ पुलिस चौकी का यह क्षेत्र तस्करी का हब बन चुका है। नेपाल सीमा से सटा यह क्षेत्र तस्करी के लिए पूरी तरह से मुफीद माना जाता है। इस क्षेत्र में पुलिस से लेकर एसएसबी के जवान दिन-रात गश्त पर लगे रहते हैं पर तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तस्कर पूरी तरह से बेखौफ हैं। उन्हें किसी का भी डर और भय नहीं रहता है। यह तस्कर इस सीमा पर बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम देते रहते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
