*ग्राम प्रधान कुसमावती का धोतियहवा में स्थित 15 लाख की अचल संपत्ति सोमवार को दोपहर नौतनवां के तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में कुर्की की गई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ग्राम प्रधान कुसमावती का धोतियहवा में स्थित 15 लाख की अचल संपत्ति सोमवार को दोपहर नौतनवां के तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में कुर्की की गई।*
नौतनवां /महराजगंज महाराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी घाट की ग्राम प्रधान कुसुमावती देवी द्वारा शौचालय के पैसे के गमन के के मामले में उनकी धोतियहवा में स्थित 15 लाख की अचल संपत्ति सोमवार को दोपहर नौतनवां के तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में कुर्की की गई।
प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर क्षेत्र में बड़े बकायदारों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि इस संबंध में प्रशासन द्वारा प्रधान को बार-बार नोटिस भेजा जा रहा था। लेकिन प्रधान कुसुमावती ने इस पर अमल नहीं किया और जिला प्रशासन की ओर से रिकवरी की कार्रवाई कर दी गई।
नौतनवां तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि प्रधान के खिलाफ आरसी नोटिस जारी हुआ था नोटिस जारी होने के बाद भी धनराशि को न जमा करने पर सोमवार को तहसील के अमीन राम विनय मौर्य के साथ लेखपाल अनिल कुमार द्वारा अभियान चलाकर ग्राम प्रधान टेढ़ी घाट कुसुमावती की 16 डिसमिल जमीन जो धोतिअहवा में स्थित है सरकारी अभिलेखों में कुर्की दर्ज कर ली गई और मौके पर लाल झंडी लगा दी गई। इस कार्रवाई को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
