*नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते समय दो बांग्लादेशी गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते समय दो बांग्लादेशी गिरफ्तार*
एसएसबी 22वीं वाहिनी महराजगंज की टीम ने बरगदवा में खुफिया सूचना पर बुधवार को पिलर संख्या 508/14 भारत-नेपाल सीमा पर घेराबंदी की। इस दौरान अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते समय दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों ने अपना नाम अहमद रूबेल व एमडी खुकान बताया। दोनों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला है। अहमद रूबेल का पासपोर्ट संख्या-A15244844 व एमडी खुकान का पासपोर्ट संख्या-A00101450 है। दोनों के पास भारत में प्रवेश का कोई वैध कागजात नहीं मिला।
शुरुआती पूछताछ में दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि दो दिन पूर्व वे ढाका (बांग्लादेश) से काठमांडू होते हुए नवलपरासी पहुंचे थे। वहां पर कुछ दलालों ने बताया कि वे दोनों को दिल्ली पहुंचा देंगे l दलालों के बहकावे में आने के बाद ये दोनों बरगदवा सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे कि दोनों दबोच लिए गए।
22वीं वाहिनी एसएसबी सेनानायक शंकर सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। दोनों से पूछताछ चल रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
