*सड़क हादसों पर रोक लगाने एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जल्द जिले में मोटर वाहन निरीक्षक होगें तैनात*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सड़क हादसों पर रोक लगाने एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जल्द जिले में मोटर वाहन निरीक्षक होगें तैनात*
महराजगंज। सड़क हादसों पर रोक लगाने एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जल्द जिले में मोटर वाहन निरीक्षक तैनात होंगे। मोटर वाहन निरीक्षक वाहनों की फिटनेस की जांच करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे।
एआरटीओ कार्यालय व यातायात पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्र में होने वाले हादसे में लोग घायल हो रहे हैं, वहीं कई जान भी गवां रहे हैं। हादसों को रोकने के लिए स्कूल कॉलेजों में गोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है तो जागरूकता संबंधित पंफ्लेट का भी वितरण लोगों में किया जाता है।
तमाम कोशिश के बाद भी हादसे लगातार हो रहे हैं। इसे देखते हुए ही अब शासन ने बीते दिनों प्रत्येक जिले में मोटर वाहन निरीक्षक की तैनाती किए जाने का निर्णय लिया है। इनके पास जिले के सभी तहसीलों की जिम्मेदारी होगी। एआरटीओ कार्यालय के अनुसार संबंधित निरीक्षक को बाइक के साथ एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया जाएगा। यह निरीक्षक सड़क हादसे को रोकने के लिए प्लान बनाएंगे और मॉनीटरिंग भी करेंगे। साथ ही वाहन फिटनेस की भी जांच करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
सड़क हादसों पर रोक के लिए व लोगों को यातायात नियम का पालन कराने के लिए मोटर वाहन निरीक्षक की तैनाती शीघ्र होगी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। निरीक्षक की तैनाती से सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
