*43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा के जवानों ने 20 बोरी प्याज के साथ 01 व्यक्ति को पकड़ा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा के जवानों ने 20 बोरी प्याज के साथ 01 व्यक्ति को पकड़ा*
दिनांक 06.09.2024 को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा के जवानों ने 20 बोरी प्याज के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया,सूचना प्राप्त हुई की सीमा चौकी खुनवा के सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप से प्याज की तस्करी होने वाली है,उक्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी खुनवा से एक विशेष गस्ती दल सीमा स्तम्भ संख्या 556 के लिए रवाना हुए,चिन्हित स्थान पर पहुँचने के पश्चात् जवानों ने देखा कि सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप खुनवा गाँव की तरफ से एक व्यक्ति सर पर सामन लेकर नेपाल की ओर जा रहा है जैसे ही उसकी नजर गस्ती दल पर पड़ा वह सामन छोड़कर नेपाल सीमा की ओर भागने लगा।गस्ती दल द्वारा तत्परता के साथ उसका पीछा किया गया और उसे भारतीय सीमा में ही पकड़ लिया गया, सामान को चेक किया गया तो एक बोरी प्याज बरामद हुआ, पकडे गए व्यक्ति से विशेष गस्ती दल द्वारा पूछ-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम छोटू कुमार, पुत्र- पज्च गुलाम, ग्राम- खुनवा, थाना- शोहरतगढ़, जिला- सिद्धार्थनगर बताया,प्याज के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि खुनवा गाँव के पास आम के बाग़ में प्याज इकट्ठा कर के रखा गया है जिसे मै सर से नेपाल ले जा रहा था,विशेष गस्ती दल द्वारा उक्त बाग़ में जाकर देखा तो वहां पर 19 बोरी प्याज और बरामद हुआ।तत्पश्चात विशेष गस्ती दल द्वारा बरामद कुल 20 बोरी प्याज को जब्त कर तस्कर सहित सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया ।
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों नकेल कसने के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी द्वारा अन्य सहायक एजेंसिओ के साथ मिलकर निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
