*इंडिगो की फ्लाइट में अचानक बंद हो गया AC, गर्मी से बेहोश होने लगे यात्री*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*इंडिगो की फ्लाइट में अचानक बंद हो गया AC, गर्मी से बेहोश होने लगे यात्री*
सोचें आप Flight में जा रहे हों औरFlight हवा में उड़ रही हो इसी दौरान AC काम करना बंद कर दे, आपका क्या हाल होगा. आप गर्मी के मारे परेशान हो जाएंगे,क्रू मेंबर्स से लड़ने लगेंगे ऐसा ही कुछ हुआ है Indigo की एक फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ी एयर इंडिया की Flight संख्या 6 E 2235 में टेक ऑफ से पहले ही एसी काम नहीं कर रहा था, AC न चलने की वजह से Flight में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई,और तीन यात्री बेहोश भी हो गए । दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली Indigo की फ्लिग में बहुत बड़ा बवाल देखने को मिला,फ्लाइट में एक न चलने की वजह से यात्रियों का दम घुटने लगा,जिस वजह से उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हुई, और ऑक्सीजन की कमी से कुछ बच्चे तो उनके साथ ही कुछ महिलाएं बेहोश हो गई, इन सभी को बाद में अस्पताल में एडमिट करवाया गया, बता दें फ्लाइट की एक पूरे सफर के दौरान खराब रही,टेक ऑफ से पहले ही यात्रियों ने फ्लाइट के क्रूज इस बारे में शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
