*दादा दादी नाना नानी दिवस मनाया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर: 8सितम्बर 24 *दादा दादी नाना नानी दिवस मनाया गया*
सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर के प्रांगण में ग्रैंड पेरेंट्स के दिनांक 08/09/2024 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय ने स्वागत संभाषण के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में ऐसे सामाजिक मूल्यों और संस्कारों को विकसित करना है जिससे ये अपनी संस्कृति से जुड़े रहकर अपने बड़े-बूढ़ों का आदर करें और उनके अनुभवों से सही मार्ग दर्शन प्राप्त कर जीवन में एक सफल और अच्छे इंसान बन सकें।
कार्यक्रम में पहली बार कक्षा एक से बारहवीं के विद्यार्थी अपने दादा-दादी के साथ शामिल हुए जिन्होंने बच्चों के साथ स्कूल के मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यकम को खास बनाने के लिए फन गेम्स का भी आयोजन किया गया था इसके साथ-साथ गीत संगीत की मधुर धुन पर सभी ने कार्यकम में चार चांद लगाए। दादा-दादी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका ने सबको भाव विभोर कर दिया। कई दादा-दादी ने मंच से अपने अनुभवों को साझा किया, इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिख रही थी।
मुख्य अतिथि राम गुलाम बिन्द ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस पुनीत आयोजन के लिए विद्यालय परिवार और अध्यापकों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रबन्धक विवेक बरनवाल ने दादा दादी के प्रति अपना आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए सदैव विद्यालय के प्रति अपना प्यार बनाये रखने की अपील करते हुए दर्शकदीर्घा को सम्बोधित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि अमरेश चन्द्र पाण्डे ने सभी को शुभकामना देते हुए सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हेड कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने अपना अमूल्य समय देने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 B साक्षी यादव और मानसी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर वाहिदा बानो, संगीता शर्मा, सुप्रिया त्रिपाठी, दानिश रजा जैदी, अनिल कुमार यादव, सन्तोष विश्वकर्मा, शर्मिला सिंह, प्रभात पांडेय प्रणव दुबे, अनूप कुमार सिंह, धीरज केशरवानी समेत विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक और सदस्य मौजूद रहे।
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
