*शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
गोरखपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर में आज दिनाँक 8-9-2024 को बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर एवं अनुदेशक संघ उत्तर प्रदेश व टीम मिशन शिक्षण संवाद गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक छत के नीचे एक मंच से शिक्षक, शिक्षा मित्र , स्पेशल एजु केटर और अनुदेशक को अपने विद्यालयों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने का नवाचार किया गया l डाइट के गुरु गोरखनाथ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य श्री अभिषेक कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी बी o एस o ए o एवं नगर शिक्षा अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह रहे l कार्यक्रम में कुल 101 शिक्षक, शिक्षा मित्र , अनुदेशक और स्पेशल एडु केटर को प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l अपने संबोधन में डाइट प्राचार्य महोदय ने शिक्षा में शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के बहुमुखी विकास में इन सभी का विशेष योगदान है जिसमें हम सभी को देश, काल और परिस्थितियों को ध्यान देते हुए और निखार लाने की जरूरत है l
डॉक्टर नरेंद्र सिंह जी ने अपने संबोधन में शिक्षा देने वाले गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस o आर o जी o श्री रमेश पांडेय , विशिष्ट बी o टी o सी o के प्रदेश मंत्री व गोरखपुर जनपद के जिलाध्यक्ष श्री तारकेश्वर शाही, श्री प्रवीन चन्द्र मिश्र, मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन श्री आशुतोष सिंह व सुषमा त्रिपाठी,बेचन सिंह,अविनाश कुमार,तारा चौहान,सविता राय,राम केवल चौहान, आलोक सिंह,अजय दुबे,अर्चना तिवारी जी,कमला देवी,रजनी श्रीवास्तव, अंशू पांडेय,ममता गिरी,नीता त्रिपाठी, रणधीर सिंह,श्री नृ पें द्र सिंह ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह ने किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
