*सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
*महराजगंज* सदर विधान सभा क्षेत्र के चिउरहा रहा – बागापार मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बागापार में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि चिउरहा – बागापर मुख्य सड़क में जगह – जगह बड़े – बड़े गड्ढे बन गए हैं।
इस सड़क पर चलने में यह समझ नहीं आता कि,सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।
कई – कई बार क्षेत्रीय जनप्रणिधियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की गई।लेकिन बार-बार मांग करने के बावजूद भी चिउरहा – बागापार सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।इस बरसात में ग्रामीणों एवं राहगीरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी,कुछ तो बीच सड़क में गिर कर जख्मी भी हो गए।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि – सड़क नहीं बनी तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर भी धरना देंगे। पूर्व प्रधान रामराज चौरसिया ने कहा कि जब से सड़क को पिच किया गया है, तब से अपेक्षित छोड़ दिया गया है। इससे वर्तमान में सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। 9 किमी लंबी इस सड़क की पैचिंग की भी मांग की गयी। लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक ध्यान नहीं दिया। इससे सड़क के बीच बने बड़े – बड़े गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि सड़क नहीं बनी तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इस दौरान अब्दुल मजीद, नंदलाल, रामदास चौरसिया, मदन, तबरेज आलम, श्रीपत वर्मा, हरेंद्र, गोविंद, रामप्रित, शैलेंद्र, रघुनाथ, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
*न्यूज एंटी करप्शन भारत*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
