*निचलौल से बड़ी खबर* *बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने शंकर विश्वकर्मा के घर पर बिजली का खंबा टूट कर गिरा-बड़ा हादसा टला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*निचलौल से बड़ी खबर*
*बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने शंकर विश्वकर्मा के घर पर बिजली का खंबा टूट कर गिरा-बड़ा हादसा टला*
निचलौल महाराजगंज। सोमवार को उस समय चीख पुकार मच गया जब बिजली का खंम्भा टूट कर शंकर विश्वकर्मा के घर पर गिर गया। यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला निचलौल तहसील के पोखारभिंडा गांव का है बताया जा रहा है कि बिजली का पोल काफी दिनों से लटका हुआ था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा भेड़िया हाइडिल पर तैनात बिजली विभाग के जेई सुजीत चौरसिया से कई बार इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम रहा की बिजली का खंम्भा टूट कर सोमवार को शंकर विश्वकर्मा के घर पर गिर गया संजोग रहा की उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई। बिजली का खम्भा टूट का गिरने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश बताया जा रहा है लोगों का कहना है कि जेई सुजीत चौरसिया दो जगह का चार्ज लिए हैं, शिकायत करने पर भी यह नहीं सुनते हैं फिलहाल जो भी हो बिजली का खंम्भा टूटकर गिरने से सबसे ज्यादा आक्रोश जेई सुजीत चौरसिया खिलाफ देखने को मिला।
इस संबंध में जब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका पक्ष नहीं मिल सका।
सिसवा महाराजगंज से राकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
