*ग्रेजुएट युवा को नही मिली नौकरी तो यह युवा सब कुछ छोड़ अपनाया खुद का बिजनेस*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ग्रेजुएट युवा को नही मिली नौकरी तो यह युवा सब कुछ छोड़ अपनाया खुद का बिजनेस*
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के धुरधा गांव का ग्रेजुएट युवा को नही मिली नौकरी तो यह युवा सब कुछ छोड़ अपनाया खुद का बिजनेस लोग काफी सराहना कर रहे हैं जिस युवा को तस्वीरों में देख रहे यह युवा का नाम नीरज कुमार है यह गोलगप्पा बेचते हैं यह भाई पूरे दिन मोटरसाइकिल को ठेला बनवाकर जबरदस्त जुगाड़ लगाकर इसी ठेले पर पूरा दिन गांव-गांव गोलगप्पा बेचते हैं और शाम होते ही मसकनवा चाँदनी चौक मार्ग पर चाँदनी चौक बाजार में यह दुकान अपनी लेकर जरूर आते हैं भाई नीरज के दुकान का नाम है ग्रेजुएट गोलगप्पा खासकर यहां के जो युवा साथी ग्रेजुएट तक पढ़ाई कर चुके है वो अक्सर इस दुकान पर गोलगप्पा खाने जरूर आते हैं काफी चटपटा भी रहता है गोलगप्पा इतना ही नही जो ग्रेजुएट युवा गोलगप्पा वाले के यहां गोलगप्पा खाते है वो हर तरफ बखान भी खूब करते हैं क्योंकि काफी स्वादिष्ट होता है गोलगप्पा का पानी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
