*सीएम योगी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया-वहां चल रहे अलग-अलग कार्यों का जायजा लिया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सीएम योगी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया-वहां चल रहे अलग-अलग कार्यों का जायजा लिया*
ग्रेटर नोएडा।सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर पहुंचे। योगी का हेलीकॉप्टर जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की साइट पर लैंड हुआ है। योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लैंड होने के दौरान मौके पर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिले के विधायक और सांसद भी मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां चल रहे अलग-अलग कार्यों का जायजा किया। इसके बाद सीएम योगी ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण और एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान योगी ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण कार्यों में अगर किसी भी तरह की परेशानी आती है तो शासन स्तर पर बताया जाए, उसका निस्तारण कराया जाए। सीएम योगी ने निर्माण कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण करने में समस्या आ रही है, वहां जनपद के उच्च अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामवासियों से वार्ता करते हुए समाधान कराएं।
सीएम योगी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कार्य में अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी बाहरी व्यक्ति ग्रामवासियों को भूमि अधिग्रहण के संबंध में भ्रमित न कर पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि यूपीडा संस्था को भूमि अधिग्रहण का काफी अनुभव है, इसलिए अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की भूमि अधिग्रहण के लिए उनके अनुभव का भी लाभ प्राप्त करें।
नोएडा एयरपोर्ट को रेल, सड़क और मेट्रो से जोड़ें
सीएम योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से सभी मार्गों को कनेक्ट किया जाए। साथ ही, कार्ययोजना बनाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रेल, मेट्रो और अन्य परिवहन सुविधा का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर मल्टी लेवल पार्किंग का भी निर्माण कराया जाए, ताकि आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
