*फर्जी बैनामा कराए जाने के मामले में अधिवक्ता अमरीश मौर्या सहित पांच के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*फर्जी बैनामा कराए जाने के मामले में अधिवक्ता अमरीश मौर्या सहित पांच के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज*
नौतनवा महाराजगंज। एक सप्ताह से नौतनवा तहसील में चर्चा का विषय बने फर्जी बैनामा कराए जाने के मामले में मंगलवार की देर रात दो अधिवक्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ नौतनवा थाने में धारा 419 420 4 67 468 471 504 506 सहित एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1)ध व 3( 2) 5 के तहत अधिवक्ता अमरीश मौर्या,लक्ष्मण, सीताराम पुत्र पंडोही राम प्रसाद पुत्र रामलाल निवासी खजूर गांव थाना कम्पियरगंज गोरखपुर तथा क्रेता दीनानाथ पुत्र बंब्बन निवासी टेढ़ी थाना कोल्हुई के विरुद्ध सीताराम पुत्र छबिलाल निवासी बेलवा बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सीताराम पुत्र छबिलाल तथा सीताराम पंडोही दोनों बेलवा बुजुर्ग गांव के निवासी हैं मिलते जुलते नाम का सहारा लेकर सीताराम यादव पुत्र पंडोही ने सीताराम पुत्र छबिलाल की भूमि को सीताराम पुत्र छबिलाल बनकर दीनानाथ पुत्र बब्बन निवासी टेढ़ी को बैनामा कर दिया था जिसमें लक्ष्मण और राम प्रसाद दो लोगों ने गवाही किया था उक्त मामले में अधिवक्ता अमरेश मौर्या को मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। इसके पहले ही कई मामलों को लेकर इनके चर्चा में रहने की बात बताई जा रही है। जानकारों का यह भी कहना है कि बैनामे में गवाह बना लक्ष्मण कुछ मन पहले अधिवक्ता अमरेश मौर्य का जूनियर था जिसको विश्वास में लेकर अमरेश मौर्य ने ही लक्ष्मण को गवाह बना दिया था लक्ष्मण भी नौतनवा तहसील में अधिवक्ता है। फिलहाल जो भी हो मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने शुरू कर दिया है ।इस संबंध में पूछने पर क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
