*पिकप और कार में टक्कर,चालक घायल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पिकप और कार में टक्कर,चालक घायल*
महराजगंज।पनियरा – परतावल मुख्य मार्ग पर पिकप और कार में टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की,पिकप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,कुछ इसी तरह के हाल कार का भी हुआ बताया जा रहा है।इस घटना में पिकप चालक को हल्की चोटें आई है।
पनियरा – परतावल मुख्य सड़क पर बभनौली जंगल मे पिकअप और कार की आमने – सामने टक्कर हो गई। जिसमें पिकप चालक को हल्की चोट आई है।
वही कार चालक सुरक्षित बताया जाता है।पिकअप पनियरा से केला लाद कर परतावल की ओर जा रही थी तभी परतावल की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया,जो पिकप में जोरदार टक्कर मार दिया।मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
न्यूज एंटी करप्शन भारत
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
पनियरा/महराजगंज

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
