*समाज कल्याण मंत्री की पहल पर सिद्धार्थनगर में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेहतर होंगी सुविधाएँ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*समाज कल्याण मंत्री की पहल पर सिद्धार्थनगर में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेहतर होंगी सुविधाएँ*
दो छात्रावासों में 97.78 लाख रूपये की लागत से होंगे विभिन्न कार्य
शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार सरकार की प्राथमिकता
लखनऊः 12 सितम्बर, 2024
समाज कल्याण विभाग की ओर से जनपद सिद्धार्थनगर में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 97.78 लाख रुपए जारी किये हैं। यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जारी धनराशि से छात्रावास की सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा, ताकि वहां रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
समाज कल्याण मंत्री बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक सुविधाओं का लाभ बेहतर तरीके से पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के सकतपुर, सनई और घरुवार, बढ़नी में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में छात्रावास भवन के मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई के कार्य, आन्तरिक सीवर कार्य, एवं पेयजल, इलेक्ट्रिक संबंधित कार्य कराने के लिए 97.78 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
