*दबंग छात्र ने छात्रा के दुपट्टे को सिगरेट से जलाया अध्यापक ने फटकारा तो साथियों के साथ कर दी अध्यापक की ही पिटाई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दबंग छात्र ने छात्रा के दुपट्टे को सिगरेट से जलाया अध्यापक ने फटकारा तो साथियों के साथ कर दी अध्यापक की ही पिटाई*
नौतनवा महाराजगंज। स्कूल की छात्रा के दुपट्टे को दबंग छात्र ने सिगरेट से जलाया तो अध्यापक ने उसको फटकार लगा दी जिस पर दबंग छात्र ने अपने साथियों के साथ बृहस्पतिवार को उनकी ही पिटाई कर दी। मामला नौतनवा थाना क्षेत्र के विशंभर नाथ जनता इंटर कॉलेज का है अध्यापक द्वारा परसा मलिक थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि छात्रा महिला बाथरूम में गई हुई थी एक दबंग छात्र ने पुरुष बाथरूम से सिगरेट जलाकर छात्र के दुपट्टे पर गिरा दिया जिससे उसका दुपट्टा जल गया इस बात की शिकायत छात्र ने अध्यापक से की तो अध्यापक ने दबंग छात्र को छात्र बुलाकर उसे फटकार लगा दी जो छात्र को नागवार लगा अगले दिन दबंग छात्र अपने दर्जन व साथियों को साथ लेकर परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया चौराहे पर अध्यापक के आने की इंतजार करने लगा जैसे ही अध्यापक चौराहे पर पहुंचे उन्हें दौड़कर रोहिन नदी के पुल पर घेर कर दबंग छात्र था उसके साथियों ने उनकी पिटाई कर दी। जिस पर आक्रोशित अध्यापक प्रधानाचार्य प्रभात पांडे को साथ लेकर परसा मलिक थाने पर और इसकी शिकायत की परसा मलिक पुलिस ने दबंग छात्र और उसके साथियों के ऊपर एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न अपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने शुरू कर दी है।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
