*नौतनवा ब्लाक के सिहाभार ग्राम सभा में स्थित आदर्श जिला पंचायत गौशाला दुर्व्यवस्था का शिकार*
 
                | 😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊 | 
*नौतनवा ब्लाक के सिहाभार ग्राम सभा में स्थित आदर्श जिला पंचायत गौशाला दुर्व्यवस्था का शिकार*
नौतनवा महाराजगंज। उत्तर प्रदेश की सरकार ने पूरे प्रदेश में गोवंशीय पशुओं के देखरेख के तमाम सुविधाएं दे रखी है लेकिन अभी तक तमाम ऐसे गौशाला है जिन गौशालाओं में सुधार नहीं आया है इसकी देखरेख के लिए लगे जिम्मेदार मौके पर जाने से कतराते हैं आई आपको दिखाते हैं नौतनवा ब्लाक के ग्राम सभा में स्थित आदर्श जिला पंचायत महाराजगंज के गौशाला का हाल यह गौशाला जिला पंचायत के जे ई के देखरेख में चलता है । हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अचानक सिहाभार गौशाला में पहुंच गया जहां पशुओं के रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं थी अचानक उन लोगों की निगाह पल्ली से ढककर छुपाई गई एक गोवंशीय पशु पर पड़ गई शक हो ने पर जब पल्ली हटवाई गई तो देखा कि उसके नीचे एक गाय को छुपा कर रखा गया था जिसके चेहरे के दोनों तरफ कीड़े बज बजा रहे थे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तत्काल इसकी सूचना उप जिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य को दिया और तत्काल गोवंशीय का इलाज कराने तथा दुर्व्यवस्था के शिकार गौशाला की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वार्ता किया। इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान ने कहा कि गौशाला की व्यवस्था जिला पंचायत के अधीन है ग्राम सभा से इसका कोई मतलब नहीं है। गौशाला की देखरेख के लिए दो आदमी रखे गए हैं।पशु चिकित्सा काफी दिनों से नहीं आए हैं। नीचे वीडियो में देखिए किस तरह दुर्व्यवस्था का शिकार है गोवंशीय पशु
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
 
                
            
            
| Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें | 
Advertising Space
आणखी कथा
 
                                            
                
            
        
 
                        




 
                                 
                                 
                                 
                             
                            