*व्यापारी को पूर्व परिचित पर भरोसा करना पड़ा भारी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*व्यापारी को पूर्व परिचित पर भरोसा करना पड़ा भारी*
भिटौली /महराजगंज ! अपने पूर्व परिचित पर भरोसा करना एक व्यापारी को भारी पड़ गया। जब पूर्व परिचित ने व्यापारी के काउंटर से चेक चोरी कर 18 लाख रुपये धन निकासी करने की कोशिश की । इस मामले में भिटौली पुलिस तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मालूम हो कि भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी आशुतोष जायसवाल जो बड़े व्यवसायी है उन्होंने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि धर्मपुर स्टेट बैंक के बगल में उनकी हार्डवेयर की दुकान है। दुकान पर भटौली थाना क्षेत्र के ही ग्राम भैंसी निवासी रवि शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा लगभग 10 वर्षों तक काम किया। एक वर्ष पूर्व उसने पारिवारिक कारण बताकर काम छोड़ दिया। काम छोड़ने के बाद भी वह अक्सर दुकान पर आया करता था और छोटा-मोटा काम भी करता था। इसी दौरान उसने मेरे काउंटर से पार्टी को देने के लिए पूर्व से हस्ताक्षरित मेरे फर्म जनता इंटर प्राइजेज का स्टेट बैंक का चेक संख्या 218219 गड्डी से फाड़कर निकाल लिया और इस चेक को रवि शर्मा लेकर अपने दो मित्रों शिवेंद्र वर्मा भैंसी तथा विनोद यादव परसिया के सहयोग से चेक में 18 लाख की रकम भरकर उसे नगर सहकारी बैंक शाखा शिकारपुर खाता संख्या 001213180000000169 में भुगतान हेतु लगा दिया।23 अगस्त को मेरे मोबाइल नंबर पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भिटौली से बैंक खाते से ₹ 590 रुपए चेक बाउंस होने का चार्ज काटने का मैसेज आया तो हम लोगों को जानकारी हुई और हम हैरान वह परेशान हुए तथा बैंक पर जाकर पता किया तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद इस मामले की सूचना साइबर थाने पर दी गई।
इस मामले में भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर मिली है । तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
