*बड़ी खबर-अपने खेत की देखभाल करने के लिए गए दो किसानों की 11000 बोल्ट के पोल से करण्ट उतरने से हुई घटना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Iबस्ती से दु:खद खबर
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र से आ रही है
*बड़ी खबर-अपने खेत की देखभाल करने के लिए गए दो किसानों की 11000 बोल्ट के पोल से करण्ट उतरने से हुई घटना*
आखिर विद्युत विभाग की लापरवाही से कब तक होती रहेगी ऐसी घटनाओं पर कब लगेगी लगाम !
कुछ सवालों के घेरे में है?
परिजनों ने विद्युत विभाग लापरवाही वरतने का गंभीर आरोप लगाए हैं।
बहरहाल प्रशासन ने यहां सक्रियता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में रखा हैं शांति व्यवस्था कायम हैं।
मामला –
भिखरिया गांव के भलाई यादव उम्र 44 वर्ष लगभग को बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में
किशन लाल की हुई मौत ::
परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग के लापरवाही से घटी घटना ::
सीओ कलवारी और थाना प्रशासन मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिलकर भी जानकारीली है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
