*पशुपालकों को अनुदान एवं रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मा० मुख्य मंत्री गौ-संबर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जायेगा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पशुपालकों को अनुदान एवं रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मा० मुख्य मंत्री गौ-संबर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जायेगा*
महराजगंज! मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत जनपद के पशुपालकों द्वारा प्रदेश के बाहर से स्वदेशी उन्नत नस्ल के गायों के क्रय को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री गौ-संवर्धन योजनान्तर्गत पशुपालक को रू0-80000-00 अनुदान अनुमन्य है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत “मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना में जनपद के पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु पशुपालकों को अभिप्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के बाहर स्वदेशी उन्नत नस्ल गीर, साहीवाल, थारपारकर व हरियाणा गायों के क्रय पर पशुपालकों को अनुदान एवं रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मा० मुख्य मंत्री गौ-संबर्धन योजना को जनपद में क्रियान्वित किया जाना है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
